विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2016

सीरिया में तुर्की की बमबारी, हवाई हमलों में 35 नागरिक मारे गए

सीरिया में तुर्की की बमबारी, हवाई हमलों में 35 नागरिक मारे गए
ब्रिटेन आधारित समूह ने कहा कि बमबारी में चार स्थानीय लड़ाके भी मारे गए हैं
बेरूत: तुर्की की ओर से सीरिया में की गई गोलाबारी और हवाई हमलों में रविवार को कम से कम 35 नागरिकों की मौत हो गई. इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS) के जिहादियों और कुर्द मिलिशिया के खिलाफ हमले के पांचवें दिन यह हुआ है.

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के रामी अब्दुल रहमान ने कहा कि दक्षिण जारबुलुस के एक गांव जेब अल कुस्सा में रविवार सुबह तुर्की की ओर से की गई गोलाबारी और हवाई हमलों में कम से कम 20 नागरिक मारे गए और 50 अन्य जख्मी हो गए.

ब्रिटेन आधारित समूह ने कहा कि बमबारी में चार स्थानीय लड़ाके भी मारे गए हैं. इसने यह भी रिपोर्ट दी है कि जारबुलुस के दक्षिण में अल-अमरन्ह शहर के पास तुर्की के विमानों की बमबारी में अन्य 15 नागरिक मारे गए हैं और 25 जख्मी हुए, जिनमें से कई की हालात गंभीर हैं.

सीरिया में 'यूफ्रेट्स शील्ड' शुरू करने के बाद तुर्की की सेना को शनिवार को पहली बार जान का नुकसान झेलना पड़ा, जिसके बाद यह मौतें हुई हैं. ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि बमबारी जारबुलुस के दक्षिण के एक इलाके में हुई जो पहले इस्लामिक स्टेट समूह का गढ़ था, जिसे तुर्की की अगुवाई वाले बलों ने हमले के पहले दिन कब्जे में ले लिया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, सीरिया, गोलाबारी, इस्लामिक स्टेट समूह, कुर्द मिलिशिया, Turkey, ISIS, Kurdish Fighters, Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com