विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

भूकंप के बाद मलेशियाई चोटी पर 11 की मौत, आठ लापता : अधिकारी

भूकंप के बाद मलेशियाई चोटी पर 11 की मौत, आठ लापता : अधिकारी
कुंदासांग: मलेशिया में शक्तिशाली भूकंप के कारण दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे उंची चोटी माउंट किनाबलू पर कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लापता हो गए। जीवित बचे लोगों के लिए तलाशी अभियान चलाया जा जा रहा है।

पर्वत के पास शुक्रवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण भूस्खलन हुआ और 4,095 मीटर की ऊंचाई पर पर्वत की चोटी से ग्रेनाइट की विशाल चट्टानें टूट कर नीचे गिरीं।

बोर्नियो द्वीप स्थित मलेशियाई राज्य सबाह के पर्यटन मंत्री मसीदी मंजून ने मृतकों की संख्या की घोषणा करते हुए कहा, 'किनाबलू उद्यान प्रबंधन की ओर से मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।' उन्होंने कहा कि अधिकारी अब तक मृतकों और लापता लोगों की पहचान की पुष्टि नहीं कर पाए हैं।

‘द स्टार’ अखबार ने बाद में तलाशी एवं बचाव अधिकारियों के हवाले से कहा कि मृतकों की सही संख्या 19 तक पहुंच सकती है, लेकिन तत्काल संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि अधिकारियों का नाम नहीं बताया गया।

खबरों के अनुसार मृतकों में सिंगापुर के एक स्कूल के समूह के लोग शामिल हैं जो पर्वत चोटी पर घूमने के लिए गए थे। इनमें 12 साल की एक लड़की और एक स्थानीय गाइड शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया, भूकंप, माउंट किनाबलू, भूस्खलन, Malaysia, Earthquake, Mountain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com