विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2012

तालिबान ने एक अन्य पाकिस्तानी छात्रा को दी धमकी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में तालिबान के जुल्मों को उजागर करने पर एक अन्य छात्रा को जान से मारने की धमकी दी गई है।

समाचार पत्र 'द डॉन' की सोमवार की रपट के अनुसार स्वात घाटी की हिना खान सार्वजनिक तौर पर तालिबान की आलोचना करने के कारण उनके निशाने पर आ गई हैं।

हिना के परिवार का कहना है कि अधिकारियों से बार-बार सुरक्षा की गुहार लगाने के बाद भी उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। कुछ वर्ष पहले यह परिवार इस्लामाबाद चला आया था।

पत्र ने कक्षा 11वीं की छात्रा हिना के हवाले से बताया, "उनकी बार-बार की धमकियों से मुझे लगने लगा है कि अब मैं इस्लामाबाद में स्कूल नहीं जा सकूंगी।"

हिना ने कहा कि मलाला पर हमले के बाद उनका परिवार और भी अधिक असुरक्षित महसूस करने लगा है।

हिना के पिता रैयतुल्लाह खान ने कहा, "कुछ दिन पहले जब मैं घर आया तो मेरे दरवाजे पर रेड क्रास लगा था। मैंने सोचा कि यह किसी बच्चे की शरारत है। लेकिन अगले दिन यह फिर लगा था, जिससे हम वास्तव में भयभीत हो गए। अगले दिन हमें फोन पर कहा गया कि मलाला के बाद हिना अगली है।"

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तालिबान आतंकवादियों ने मलाला युसूफजई को नौ अक्टूबर को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। मलाला का इलाज ब्रिटेन के अस्पताल में किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तालिबान, Taliban, पाकिस्तानी छात्रा, Pakistani Student, धमकी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com