विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2012

अमेरिका में महिला के हत्यारे को इंजेक्शन के जरिए मौत की सजा

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका के इडाहो राज्य की जेल में एक महिला की हत्या के दोषी को जहरीला इंजेक्शन देकर मौत की सजा दे दी गई। जेल के छह अधिकारियों की टीम ने इस प्रक्रिया को अंजाम दिया।
बोइसे (अमेरिका): अमेरिका के इडाहो राज्य की जेल में एक महिला की हत्या के दोषी को जहरीला इंजेक्शन देकर मौत की सजा दे दी गई। जेल के छह अधिकारियों की टीम ने इस प्रक्रिया को अंजाम दिया।

एक हफ्ते पहले तक जेल अधिकारियों के सिवाय किसी और व्यक्ति ने घातक इंजेक्शन देने की प्रक्रिया को नहीं देखा था, लेकिन एक संघीय न्यायाधीश ने इसे खुले में अंजाम देने का आदेश दिया। 53 वर्ष के रिचर्ड लीविट को सजा देने के क्रम में उसकी श्वसन और हृदय गति को मापने के लिए उसके शरीर में इलेक्ट्रोड लगाए गए।

हाल के वर्षों में घातक इंजेक्शन के जरिए मौत की सजा देने का विरोध बढ़ा है। सजा के विरोधी इंजेक्शन के प्रभाव और मौत की सजा को अंजाम देने वाली टीम के प्रशिक्षण पर सवाल उठाते हैं। दूसरी ओर, इसके समर्थकों का कहना है कि घातक इंजेक्शन दर्द रहित है और किसी को मारने का यह प्रभावी तरीका है।

खुद को सजा दिए जाने के समय लीविट ने जेल अधिकारियों से बात की, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी यह नहीं सुन सके कि उसने क्या कहा। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शी के रूप में कुछ मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। लीविट ने अपने अंतिम समय में कोई अंतिम बयान देने और किसी आध्यात्मिक सलाहकार से बात करने से इनकार कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका में मौत की सजा, इंजेक्शन के जरिये मौत की सजा, Lethal Injection, Death Penalty In USA