त्रिपोली:
लीबिया की राजधानी त्रिपोली के दक्षिणी भाग स्थित एक अस्थायी जेल में 50 जले हुए कंकाल पाए गए हैं। यह जेल लीबियाई शासक मुअम्मर गद्दाफी समर्थित सेना के उस ठिकाने के पास है, जिसे अब खाली किया जा चुका है। स्थानीय निवासियों को ये कंकाल शनिवार को तब मिले, जब विद्रोहियों ने 32 बिग्रेड नाम के इस ठिकाने पर कब्जा कर लिया। इस ठिकाने की कमान गद्दाफी के बेटे खामिस के हाथ में थी। सैन्य ठिकाने के पास रहने वाले डॉक्टर सलीम राजुब ने बताया, मैं आश्चर्यचकित हूं, मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि मैं लीबिया में ऐसा दृश्य देखूंगा। 23 अगस्त को रोजा तोड़ने से पहले हमने गोलीबारी की आवाज सुनी थी और लोग मदद की गुहार लगा रहे थे। बाहर स्नाइपर्स तैनात थे इसलिए कोई भी मदद के लिए नहीं गया। इन लोगों की हत्या क्लाशिनकोव और ग्रेनेड से की गई और इन्हें जला दिया गया। जिस जेल में ये कंकाल पाए गए हैं उसकी दीवारें आग से काली पड़ चुकी हैं और गोलीबारी और बमों के टुकड़ों के कारण दीवारों में गड्ढे पड़ चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लीबिया, गद्दाफी, कंकाल