विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2011

डेविस के तालिबान के साथ थे घनिष्ठ संबंध

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के लाहौर शहर में दो सशस्त्र व्यक्तियों को गोली चलाकर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार अमेरिकी अधिकारी रेमंड डेविस के तालिबान के साथ घनिष्ठ संबंध थे और वह इस आतंकवादी समूह के लिए युवकों की भर्ती के कार्य में काफी सक्रिय था। तालिबान के साथ डेविस के संबंधों के बारे में एक मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है जबकि अमेरिकी मीडिया में कहा गया था कि डेविस सीआईए एजेंट था जो पाकिस्तान में लश्करे तैयबा जैसे आतंकवादी समूहों की गतिविधियों की निगरानी कर रहा था। समाचार पत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पंजाब प्रांत पुलिस के एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से कहा कि डेविस के तहरीके तालिबान पाकिस्तान से संबंध थे। इससे एक दिन पहले पूर्व अमेरिकी मीडिया ने कहा था कि अमेरिकी अधिकारी सीआईए के सुरक्षा ठेकेदार के रूप में काम कर रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविस, तालिबान, घनिष्ठ, संबंध