विज्ञापन
This Article is From May 17, 2020

COVID-19: पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामले 40,000 के पार

पाकिस्तान में रविवार को कोरोनावायरस से 1,352 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद मुल्क में COVID-19 के मामलों की संख्या 40,000 के पार चली गई.

COVID-19: पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामले 40,000 के पार
प्रतीकात्मक तस्वीर
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में रविवार को कोरोनावायरस से 1,352 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद मुल्क में COVID-19 के मामलों की संख्या 40,000 के पार चली गई. वहीं करीब 40 और मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा भी 873 पहुंच गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि 40,151 मामलों में से सबसे ज्यादा, सिंध में 15,590 मामले हैं. इसके बाद पंजाब में 14,584, खैबर-पख्तूनख्वा में 5,847, बलूचिस्तान में 2,544, इस्लामाबाद में 947, गिलगित-बाल्तिस्तान में 527 मामले आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 39 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 873 हो गई है. वहीं, 11,341 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

उसने कहा कि अब तक 373,410 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से बीते 24 घंटे में 14,175 नमूनों का परीक्षण किया गया है. संक्रमणों की संख्या में वृद्धि के बावजूद, पाकिस्तान सरकार ने लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील दी है और देश में अधिकांश दुकानें आदि खुल गई हैं.  सूचना मंत्री शिबली फराज के मुताबिक, संक्रमण से बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों में आवाजाही पर रोक के लिए चुनिंदा लॉकडाउन नीति को अपनाया गया है.

पाकिस्तान ने शनिवार को चरणबद्ध तरीके से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया और सोमवार से परिवहन सेवाएं शुरू हो जाएंगी. पंजाब ने ऐलान किया है कि वह सार्वजनिक परिवहन को सोमवार से शुरु करने की इजाजत देगा. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगती अपनी सरहद को भी खोल दिया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com