विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2014

महिला को हनीमून की तस्वीरें फेसबुक से हटाने के आदेश

लंदन:

इटली की एक अदालत ने एक महिला को हनीमून की तस्वीरें फेसबुक से हटाने का आदेश जारी किया है। अदालत ने यह आदेश पति-पत्नी के वैवाहिक झगड़े की सुनवाई के तहत दिया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पति ने न्यायालय से कहा कि हनीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया वेबसाइट पर सार्वजनिक करने में उसकी सहमति नहीं थीं और वह चाहता है कि न्यायालय उसकी पत्नी को फेसबुक से तस्वीरें हटाने का आदेश दे।

नेपल्स की अदालत ने सुनवाई के तहत पाया कि महिला ने नागरिक संहिता के अनुच्छेद 10 का उल्लंघन किया है और अपने पति के निजता के अधिकार का भी उल्लंघन किया है।

फेसबुक पर सार्वजनिक की गई तस्वीरों में दोनों पति-पत्नी आलिंगनबद्ध और एक दूसरे का चुंबन लेते दिख रहे हैं।

महिला के वकील का दावा है, "सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स का इस्तेमाल काफी आधुनिक हो गया है और फेसबुक वॉल किसी के निजी फोटो एल्बम की तरह नहीं है।"

दूसरी तरफ महिला के पति के वकील ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, "यह एक अभूतपूर्व फैसला है, जो फेसबुक उपभोक्ताओं को संदर्भ का बिंदु प्रदान करेगा।" रिपोर्टों के मुताबिक महिला इसके लिए हर्जाना भी भरना पड़ सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इटली की अदालत, हनीमून की तस्वीरें, फेसबुक पर महिला को हनीमून की तस्वीरें, Italy Court, Pictures Of Honeymoon, Honeymoon Pictures On Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com