लाहौर:
पाकिस्तान की एक अदालत ने चुनाव के दौरान विलुप्त हो रहे सफेद बाघ का प्रदर्शन करने को लेकर पीएमएल-एन और वन्यजीव एवं पर्यावरण अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मंसूर अली शाह ने पीएमएल-एन और पंजाब प्रांत के वन्यजीव एवं पर्यावरण विभागों से कहा है कि वे 21 जून तक अपने जवाब दाखिल करें।
सामाजिक कार्यकर्ता फारयाल गौहर और वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने नोटिस जारी किया।
बाघ नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन का चुनाव चिन्ह है। बीते 11 मई को हुए चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान कई बाघों, शेरों और एक सफेद बाघ का प्रदर्शन किया गया था।
वन्यजीव कार्यकर्ता इन खबरों के बाद नाराजगी जता रहे हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रदर्शित किए एक सफेद बाघ की मौत हो गई थी।
उधर, पशु के मालिक ने मीडिया को एक सफेद बाघ को दिखाया और दावा किया कि यह जीवित है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस व्यक्ति के पास दो सफेद बाघ थे जिनमें से एक की मौत हो गई। वे इस मामले की वैज्ञानिक जांच की मांग कर रहे हैं।
फारयाल गौहर ने अपनी याचिका में कहा है कि पीएमएलन-एन ने बाघों को रैलियों में ले जाकर उनके जीवन को खतरे में डाला।
लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मंसूर अली शाह ने पीएमएल-एन और पंजाब प्रांत के वन्यजीव एवं पर्यावरण विभागों से कहा है कि वे 21 जून तक अपने जवाब दाखिल करें।
सामाजिक कार्यकर्ता फारयाल गौहर और वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने नोटिस जारी किया।
बाघ नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन का चुनाव चिन्ह है। बीते 11 मई को हुए चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान कई बाघों, शेरों और एक सफेद बाघ का प्रदर्शन किया गया था।
वन्यजीव कार्यकर्ता इन खबरों के बाद नाराजगी जता रहे हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रदर्शित किए एक सफेद बाघ की मौत हो गई थी।
उधर, पशु के मालिक ने मीडिया को एक सफेद बाघ को दिखाया और दावा किया कि यह जीवित है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस व्यक्ति के पास दो सफेद बाघ थे जिनमें से एक की मौत हो गई। वे इस मामले की वैज्ञानिक जांच की मांग कर रहे हैं।
फारयाल गौहर ने अपनी याचिका में कहा है कि पीएमएलन-एन ने बाघों को रैलियों में ले जाकर उनके जीवन को खतरे में डाला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं