विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2020

यह स्पष्ट है कि दुनिया मंदी की चपेट में है : IMF प्रमुख

Coronavirus Updates: एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि हम मंदी के दौर में प्रवेश कर चुके हैं 2009 में आए वैश्व‍िक वित्तीस संकट से भी बुरा होगा.

यह स्पष्ट है कि दुनिया मंदी की चपेट में है : IMF प्रमुख
Coronavirus Updates: IMF प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीएवा
वाश‍िंगटन:

Coronavirus Updates: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) प्रमुख ने कहा है कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि दुनिया मंदी (Recession) की चपेट में है और यह 2009 की मंदी से भी बुरा है. IMF प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीएवा (Kristalina Georgieva) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronvirus) नाम की इस महामारी ने वैश्व‍िक अर्थव्यवस्था को पीछे धकेल दिया है और विकासशील देशों की मदद के लिए बड़े पैमाने पर फंडिंग की आवश्यकता होगी. 

एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि हम मंदी के दौर में प्रवेश कर चुके हैं 2009 में आए वैश्व‍िक वित्तीस संकट से भी बुरा होगा. 

जॉर्जीएवा ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था के "अचानक रुक जाने" की एक प्रमुख चिंता दिवालिया होने और छंटनी की एक लहर है जो न केवल वसूली को कम कर सकती है बल्कि हमारे समाज के तानेबाने को नष्ट कर सकती है.

उभरते बाजारों के लिए, उन्होंने कहा कि मौजूदा संकट के बारे में IMF के अनुमानों में लगभग 2.5 ट्रिलियन डॉलर की वित्तीय जरूरत है. लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अनुमान नीचे की तरफ है. 80 से अधिक देशों ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से आपातकालीन सहायता का अनुरोध किया है.

IMF प्रमुख ने कहा कि हालांकि 2021 में मंदी से उबरना संभव है अगर वैश्व‍िक स्तर पर वायरस पर काबू पा लिया जाए.

उन्होंने कहा, "हम 2021 में एक रिकवरी का अनुमान लगा सकते हैं. वास्तव में, एक बड़ा परिवर्तन हो सकता है, लेकिन केवल तभी जब हम हर जगह वायरस को रोकने में सफल होते हैं नकदी की समस्याओं को दिवालियेपन का मुद्दा बनने से रोकते हैं.''

दुनिया भर में पांव पसारता कोरोना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com