विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2013

व्हार्टन में नरेंद्र मोदी को वक्ता के रूप में आमंत्रित करने पर विवाद

वाशिंगटन: पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के प्रबंधन और छात्र संगठन इस विषय पर बातचीत कर रहे हैं कि क्या गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को 'व्हार्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम' की बैठक के प्रमुख वक्ताओं में शामिल किया जाए। सूत्रों ने एनडीटीवी को यह जानकारी दी है।

'व्हार्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम' की बैठक 23 मार्च को होने वाली है। फोरम के आयोजकों ने नरेंद्र मोदी से संपर्क किया था और वह वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भाषण देने को राजी हो गए थे। लेकिन सूत्रों ने अब बताया है कि प्रबंधन को नरेंद्र मोदी का नाम वक्ताओं की सूची में शामिल करने पर आपत्ति है और वह उनके नाम को हटाने के लिए कह सकता है। फिलहाल फोरम की वेबसाइट में नरेंद्र मोदी का नाम वक्ताओं की सूची में शामिल है।

आयोजकों के समूह के एक छात्र ने एनडीटीवी से कहा कि उन्होंने मोदी को इसलिए आमंत्रित किया, क्योंकि वे गुजरात की विकास की कहानी से काफी प्रभावित हैं। व्हार्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के छात्रों द्वारा आयोजित भारत केंद्रित सम्मेलन है।

योजना अयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया भी 23 मार्च को होने वाली इस बैठक को संबोधित करेंगे। 16 साल पहले हुई स्थापना के बाद से यह अब तक यह सबसे मशहूर भारत केंद्रित कारोबार सम्मेलन बनकर उभरा है, जो भारत में मौजूद अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा करने का मौका देता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय, व्हार्टन, व्हार्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम, Narendra Modi, University Of Pennsylvania, Wharton India Economic Forum
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com