वाशिंगटन:
अमेरिका की एक वरिष्ठ सांसद उस समय एक नस्लीय विवाद में फंस गईं, जब उन्होंने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को लुभाने के लिए अमेरिका के मूल नागरिकों (नेटिव अमेरिकन) का मजाक उड़ाया।
कैलिफोर्निया की रहने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद लोरेटा सांचेज का इस संबंध में एक मोबाइल वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह अमेरिकी मूल के इन नागरिकों का मजाक उड़ा रही हैं। लोरेटा 2016 के सीनेट चुनाव में भारतीय मूल की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस को पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध कर रही हैं।
सांचेज वीडियो में भारतीय मूल के एक अमेरिकी के साथ अपनी आगामी मुलाकात को लेकर पैदा हुई भ्रम की स्थिति के बारे में बात करती हैं। वह कहती है कि उन्हें भ्रम है कि कहीं वह स्थानीय अमेरिकी (नेटिव अमेरिकी) से तो नहीं मिलने जा रही हैं। वह कहती हैं, 'मैं उनके कार्यालय जा रही हूं। यह सोचते हुए कि कहीं मेरी वू-वू-वू से तो मुलाकात नहीं होगी।' गौरतलब है कि प्राचीन समय में अमेरिका के मूल कबायली लोग विलाप के लिए इस तरह के शब्दों व भावों का उपयोग करते थे।
समाचार चैनल सीएनएन के मुताबिक, यह सुनकर अनाहेम में भारतीय-अमेरिकी कॉकस की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में लोग स्तब्ध रह गए। सीएनएन को यह वीडियो साझा करने वाले शख्स ने कहा कि कमरे में मौजूद ज्यादातर लोगों को यह व्यवहार काफी आपत्तिजनक लगा।
उसने कहा, 'मैं हैरान और व्यथित था कि उन्होंने अमेरिकी मूल प्रजाति के लोगों के लिए इस तरह के आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया।'
कमला हैरिस से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या कहना है। यह काफी हैरान करने वाला था।'
कैलिफोर्निया की रहने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद लोरेटा सांचेज का इस संबंध में एक मोबाइल वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह अमेरिकी मूल के इन नागरिकों का मजाक उड़ा रही हैं। लोरेटा 2016 के सीनेट चुनाव में भारतीय मूल की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस को पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध कर रही हैं।
सांचेज वीडियो में भारतीय मूल के एक अमेरिकी के साथ अपनी आगामी मुलाकात को लेकर पैदा हुई भ्रम की स्थिति के बारे में बात करती हैं। वह कहती है कि उन्हें भ्रम है कि कहीं वह स्थानीय अमेरिकी (नेटिव अमेरिकी) से तो नहीं मिलने जा रही हैं। वह कहती हैं, 'मैं उनके कार्यालय जा रही हूं। यह सोचते हुए कि कहीं मेरी वू-वू-वू से तो मुलाकात नहीं होगी।' गौरतलब है कि प्राचीन समय में अमेरिका के मूल कबायली लोग विलाप के लिए इस तरह के शब्दों व भावों का उपयोग करते थे।
समाचार चैनल सीएनएन के मुताबिक, यह सुनकर अनाहेम में भारतीय-अमेरिकी कॉकस की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में लोग स्तब्ध रह गए। सीएनएन को यह वीडियो साझा करने वाले शख्स ने कहा कि कमरे में मौजूद ज्यादातर लोगों को यह व्यवहार काफी आपत्तिजनक लगा।
उसने कहा, 'मैं हैरान और व्यथित था कि उन्होंने अमेरिकी मूल प्रजाति के लोगों के लिए इस तरह के आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया।'
कमला हैरिस से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या कहना है। यह काफी हैरान करने वाला था।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, नेटिव अमेरिकन, भारतीय मूल के अमेरिकी, लोरेटा सांचेज, America, Native American, Loretta Sanchez