विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2016

हितों के टकराव का मामला? भारतीय कारोबारियों से ट्रंप की मुलाकात पर अमेरिकी मीडिया में बवाल

हितों के टकराव का मामला? भारतीय कारोबारियों से ट्रंप की मुलाकात पर अमेरिकी मीडिया में बवाल
जीत के तत्काल बाद ट्रंप ने तीन भारतीय रियल एस्टेट कारोबारियों से मुलाकात की थी
मुंबई: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारतीय रियल स्टेट कारोबारियों से मुलाकात विवादों में आ गई है. अमेरिकी मीडिया में इस बात को लेकर बहस तेज हो गई है कि क्या वे अपनी व्यवसाय को अपनी कामकाज से अलग रखेंगे या नहीं.  

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, अपनी जीत के तत्काल बाद ट्रंप ने तीन भारतीय रियल एस्टेट कारोबारियों से मुलाकात की थी. ये कारोबारी थे - पुणे के पंचशील बिल्डर्स के अतुल चोरड़िया और सागर चोरड़िया और कल्पेश मेहता जिन्होंने भारत में ट्रंप-ब्रांड के अंतर्गत लक्जरी अपार्टमेंट बनाए हैं.   

टाइम्स के मुताबि इनमें से एक कारोबारी ने मीटिंग के बारे में बताया था कि 'भविष्य की बिजनेस डील' पर बात हुई है.

न्यूयॉर्क में हुई इस मीटिंग में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी बेटी इवांका ट्रंप मौजूद थे. गौरतलब है कि जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ ट्रंप की मुलाकात के दौरान इन दोनों के मौजूद रहने की खूब आलोचना हुई थी. मुलाकात के बाद ट्राइबेका डेवलपर्स के कल्पेश मेहता ने ट्रंप और उनकी बेटी के साथ अपने तस्वीर साझा की थी.
 

गौरतलब यह भी है कि भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रियल एस्टेट से जुड़े पांच प्रोजेक्ट पुणे, मुंबई, गुड़गांव और कोलकाता में चल रहे हैं. पुणे में ट्रंप टॉवर में जमीन की कीमत 23000 रुपये से लेकर 25000 वर्ग़ फुट बताई जा रही है.  

निवेश के संबंध में पूछे जाने पर कल्पेश मेहता ने एनडीटीवी को बताया, "ट्रंप पूरी दुनिया के प्रोजेक्ट में अपने नाम का इस्तेमाल होने दे रहे हैं. इसी परिपाटी को उन्होंने भारत में भी बनाए रखा है लेकिन यह नाम से ज्यादा कुछ नहीं है." उन्होंने यह भी कहा, "ट्रंप भारत में अपनी सहभागिता बढ़ाना चाहते थे, हो सकता है कि वह पूंजी निवेश करना चाहते थे."    

वहीं, ट्राइबेका समूह ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद ट्रंप की परिसंपत्तियों के दाम बढ़ गए हैं. एक प्रवक्ता ने बताया, "उत्तरी अमेरिका के बाद भारत में ट्रंप ब्रांड के सबसे ज्यादा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट है. ट्रंप के पांच प्रोजेक्ट फिलहाल भारत में चल रहे हैं जिनकी कुल कीमत 150 करोड़ डॉलर है." कंपनी का कहना है कि अगले साल तक तीन और प्रोजेक्ट शुरू हो सकते हैं.
   
हालांकि, इस पूरे मामले में उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने ट्रंप का बचाव किया. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद उनके (ट्रंप के) व्यावसायिक और राष्ट्रपति पद से जुड़े दायित्वों के बीच 'उचित तरीके के अलगाव' होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, इवांका ट्रंप, अतुल चोरड़िया, सागर चोरड़िया, कल्पेश मेहता, Donald Trump, Ivanka Trump, Kalpesh Mehta, Trump Indian Business Men, Atul Chordia And Sagar Chordia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com