विज्ञापन

ऐसा कहने की उनकी अपनी वजह... राहुल गांधी के 'डेड इकोनॉमी' वाले बयान पर बोले शशि थरूर

डेड इकोनॉमी वाले बयान पर शशि थरूर ने कहा, "मैं अपने पार्टी नेता की बातों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. ऐसा कहने के उनके अपने कारण हैं.

ऐसा कहने की उनकी अपनी वजह... राहुल गांधी के 'डेड इकोनॉमी' वाले बयान पर बोले शशि थरूर
राहुल गांधी और शशि थरूर.
  • डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को मृत घोषित किया था, जिसे राहुल गांधी ने समर्थन दिया था.
  • कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी के ट्रंप के बयान पर सहमति जताने की टिप्पणी करने से साफ इनकार किया है.
  • थरूर ने कहा कि राहुल के बयान के अपने कारण हो सकते हैं और वे पार्टी नेता की बातों पर टिप्पणी नहीं करेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बीते दिनों अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को डेड इकोनॉमी कहा था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्रंप के बयान पर सहमित जताई थी. जिसके बाद देश में बड़ा सियासी घमासान मचा था. भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी की आलोचना की थी. कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने दबे स्वर में उनके बयान पर सवाल उठाए थे. लेकिन शनिवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के बारे में 'डेड इकोनॉमी' वाली टिप्पणी का समर्थन करने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. 

थरूर ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता के ऐसा कहने के अपने "कारण" हो सकते हैं. यह टिप्पणी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से सहमति जताने के बाद आई है कि भारतीय अर्थव्यवस्था "मृत" है और उन्होंने कहा कि उन्हें "खुशी" है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक तथ्य कहा है.

थरूर ने कहा- मैं पार्टी नेता की बातों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता

मीडिया से बात करते हुए शनिवार को शशि थरूर ने कहा, "मैं अपने पार्टी नेता की बातों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. ऐसा कहने के उनके अपने कारण हैं. मेरी चिंता यह है कि अमेरिका के साथ हमारा रिश्ता, एक रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी के रूप में, हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम अमेरिका को लगभग 90 अरब डॉलर मूल्य का सामान निर्यात कर रहे हैं. हम इसे खोने या इसमें उल्लेखनीय कमी लाने की स्थिति में नहीं हो सकते."

भारत के वार्ताकारों को अमेरिका से उचित सौदा के लिए बातचीत करनी चाहिए 

उन्होंने आगे कहा, "हमें अपने वार्ताकारों को भारत के लिए एक उचित सौदा पाने के लिए मज़बूती प्रदान करनी चाहिए. हमें अपने माल के निर्यात के लिए अन्य क्षेत्रों से भी बातचीत करनी चाहिए. तब हम अमेरिका में जो कुछ खो सकते हैं, उसकी कुछ भरपाई कर सकते हैं. हमें अपने वार्ताकारों का समर्थन करना होगा."

राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान पर कहा था- पूरी दुनिया जानती है भारत की इकोनॉमी डेड है

मालूम हो कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से सहमति जताई कि भारतीय अर्थव्यवस्था "मृत" है और कहा कि उन्हें खुशी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक तथ्य बताया है. पत्रकारों से बात करते हुए, राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था "मृत" है.

राहुल के बयान पर मचा था बवाल

राहुल गांधी ने कहा था कि हाँ, वह सही कह रहे हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है। हर कोई जानता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है. मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक तथ्य सामने रखा है. पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है. राहुल के इस बयान पर भारी बवाल मचा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com