विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2016

चुनावों में धांधली से जुड़ी डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियां हैं खतरनाक : बराक ओबामा

चुनावों में धांधली से जुड़ी डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियां हैं खतरनाक : बराक ओबामा
अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन: आम चुनाव के नतीजे स्वीकार करने से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर कोई वादा करने से इनकार करने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि मतदाता धोखाधड़ी और चुनावों में धांधली के आरोप ‘खतरनाक’ हैं और ये ‘हमारे लोकतंत्र को कमजोर करते’ हैं.

ओबामा ने कल फ्लोरिडा में एक चुनावी रैली के दौरान कहा, ‘‘आप बिना किसी साक्ष्य के धांधली या धोखाधड़ी की बात कहते हैं..ट्रंप अमेरिकी इतिहास में किसी बड़ी पार्टी के ऐसे पहले उम्मीदवार बन गए हैं, जो कहता है कि वह चुनाव हारने के बाद भी हार नहीं मानेगा..और फिर वह कहता है कि यदि वह जीत जाता है तो नतीजों को स्वीकार कर लेगा. यह कोई मजाक का मुद्दा नहीं है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतर रिपब्लिकन लोगों ने यह माना है कि इतने बड़े देश में चुनाव की धांधली का कोई तरीका नहीं है. मैं नहीं जानता कि ट्रंप वास्तव में कभी मतदान केंद्र पर गए भी हैं या नहीं? वहां मतदान करवाने के लिए डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सदस्य मौजूद रहते हैं.’’

ओबामा ने कहा कि ट्रंप के आरोप किसी अन्य झूठ से कहीं ज्यादा है. यह खतरनाक है क्योंकि जब आप हमारे चुनाव की वैधता को लेकर लोगों के दिमाग में शक के बीज बोने की कोशिश करते हैं तो इससे हमारा लोकतंत्र कमजोर होता है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com