विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2017

कोलंबिया : भूस्खलन में घरों के बह जाने से 206 की मौत, सैकड़ों लोग घायल एवं लापता

कोलंबिया : भूस्खलन में घरों के बह जाने से 206 की मौत, सैकड़ों लोग घायल एवं लापता
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मारे गए लोग दक्षिण अमेरिका के प्रशांत की ओर आई बाढ़ के पीड़ित हैं.
भूस्खलन एमेजन बेसिन क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद आया था.
अब तक 202 लोग घायल हैं, 220 लापता और 17 इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
मोकोआ: दक्षिणवर्ती कोलंबिया में भूस्खलन में घरों के बह जाने से कम से कम 206 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल एवं लापता हैं. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोग हाल में दक्षिण अमेरिका के प्रशांत की ओर आई बाढ़ के पीड़ित हैं. इससे पेरू और इक्वाडोर में भी कई लोगों की जान गई है. सेना की आरे से पेश की गई इलाके की तस्वीरों में दक्षिणवर्ती कोलंबिया के मोकोआ शहर में घर, पुल, वाहन और पेड़ों के बह जाने के बाद लकड़ी एवं मिट्टी के मलबे के ढेर दिख रहे हैं.

भूस्खलन 40,000 की आबादी वाले एमेजन बेसिन क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद शुक्रवार को देर रात आया था. कोलंबिया के रेड क्रास प्रमुख सीजर यूरूएना ने एएफपी को बताया, ‘‘ताजा मिली रिपोर्ट के अनुसार 206 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, 202 घायल हैं, 220 लापता और 17 इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.’’

कोलंबिया के राष्ट्रपति हुआन मनुएल सांतोस ने शनिवार को मोकोआ को दौरा कर घने वन क्षेत्र में चल रहे बचाव कार्यों का जायजा लिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com