विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2014

राजनीतिक नफा नुकसान की बिना पर आतंकवाद से नहीं लड़ा जा सकता : मोदी

न्यूयॉर्क:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दो टूक शब्दों में कहा कि आतंकवाद से राजनीतिक नफा नुकसान की बिना पर नहीं लड़ा जा सकता और इसे शिकस्त देने के लिए देश, जाति, धर्म से उपर उठकर मानवता के आधार पर पूरी दुनिया को एकजुट होना होगा।

प्रधानमंत्री ने यहां काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (CFR) में दिए अपने संबोधन में इस बात पर खेद प्रकट किया कि दुनिया के बहुत से देश आतंकवाद के घिनौने रूप को कभी समझ नहीं पाए।

उन्होंने कहा, 'आतंकवाद को अलग-अलग तराजू से तोलने या किसी आतंकवाद को 'गुड' और किसी को 'बैड' बताने अथवा पसंद आने वाले देश में आतंकवाद को नहीं चलने देने और पसंद नहीं आने वाले देश में आतंकवाद चलने देने की मानसिकता के साथ इससे नहीं लड़ा जा सकता है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी, आतंकवाद, काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस, सीएफआर, CFR, Council On Foreign Relations, Modi At CFR, Terrorism