विज्ञापन
This Article is From May 03, 2011

अभी भी खतरनाक है अलकायदा : सीआईए

वाशिंगटन: अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक लियोन पानेटा ने सोमवार को आगाह किया कि ओसामा बिन लादेन के बिना भी अलकायदा काफी खतरनाक संगठन है।पानेटा ने खुफिया एजेंसी के कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा, "आतंकवादी निश्चित तौर पर बदला लेने का प्रयास करेंगे और हमें सतर्क और सावधान रहना होगा।" उन्होंने लिखा, "हमने दुश्मनों को काफी बड़ी चोट पहुंचाई है और हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक अंतिम दोषी व्यक्ति को दंडित नहीं कर दिया जाता।" अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने बिन लादेन के मारे जाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि अलकायदा के खिलाफ चल रही लड़ाई में बिन लादेन का मारा जाना बड़ी सफलता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीआईए, अलकायदा, संगठन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com