विज्ञापन
This Article is From May 27, 2011

ऐबटाबाद में लादेन के घर का जायजा लेगी CIA

ऐबटाबाद: अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए जल्द ही पाकिस्तान के ऐबटाबाद के उस घर का जायज़ा लेगी जहां ओसामा बिन लादेन का एनकाउंटर हुआ। खबर है कि CIA की टीम आला तकनीक के ज़रिए यहां छुपे अलकायदा से जुड़े सुराग तलाशने की कोशिश करेगी। सीआईए को शक है कि ओसामा के घर की दीवारों में कुछ अहम जानकारियां छिपी हो सकती हैं। ये खबर अमेरिका के वाशिंगटन पोस्ट अखबार के हवाले से आई है। इसके मुताबकि सीआईए  के डिप्टी डायरेक्टर Micheal Morell ने पिछले दिनों अपने पाकिस्तान दौरे में आईएसआई के चीफ शुजा पाशा को सीआईए के ऐबटाबाद में जांच करने को लेकर राज़ी कर लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीआईए, लादेन, एनकाउंटर, ऐबटाबाद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com