पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक ईसाई दुल्हन को उसके पति द्वारा शादी के एक दिन बाद ही रहस्यमयी परिस्थितियों में यातना देकर मार दिए जाने का मामला सामने आया है. सवेरा मकबूल (30) की शादी लाहौर स्थित शमा कॉलोनी के रहने वाले आसिफ जान से पिछले शनिवार को हुई थी. अगले दिन वह अपने शयनकक्ष में मृत पाई गई.
सवेरा के भाई सुलेमान मसीह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार सवेरा को उसके पति आसिफ जान और उसके घरवालों ने भीषण यातनाएं दीं.
मसीह ने पुलिस से कहा, ‘‘जब हम शादी की अगली सुबह जान के घर पारंपरिक नाश्ता देने पहुंचे तो हमें बताया गया की सवेरा की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस केस बताते हुए कहा कि सवेरा के शरीर पर घाव हैं.''
पुलिस अधिकारी अब्दुर रशीद ने बताया कि पुलिस कई कोणों से मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है जिससे मौत का सही कारण पता चल सके. शव परीक्षण से ही पता चल पाएगा कि उसे (सवेरा) यातना के बाद जहर दिया गया या दिल का दौरा पड़ा.''
रशीद ने कहा कि जान को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं