विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2017

चीन के दूसरे भारी मालवाहक रॉकेट का प्रक्षेपण नाकाम

इस साल के उत्तरार्ध में चांग-5 चंद्र अभियान पर रवाना किये जाने से पहले लांग मार्च-5 सीरीज के लिए यह अंतिम प्रक्षेपण अभियान था.

चीन के दूसरे भारी मालवाहक रॉकेट का प्रक्षेपण नाकाम
रॉकेट को सबसे वजनी शिजियान-18 उपग्रह को लेकर अंतरिक्ष में जाना था
बीजिंग: उड़ान के दौरान अनियमितता का पता लगने के बाद चीन के दूसरे भारी मालवाहक रॉकेट 'लांग मार्च-वाई2' को प्रक्षेपित करने का प्रयास रविवार को नाकाम हो गया. सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक दक्षिणी प्रांत हैनान में वेनचांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से शाम स्थानीय समयानुसार सात बजकर 23 मिनट पर रॉकेट की उड़ान के दौरान अनियमितता का पता चला. इसमें कहा गया है कि आगे जांच की जाएगी.

रॉकेट को सबसे वजनी शिजियान-18 उपग्रह को लेकर अंतरिक्ष में जाना था. इस साल के उत्तरार्ध में चांग-5 चंद्र अभियान पर रवाना किये जाने से पहले लांग मार्च-5 सीरीज के लिए यह अंतिम प्रक्षेपण अभियान था. शिन्हुआ की पहले की खबर में बताया गया था कि 7.5 टन वजनी शिजियान-18 चीन का नवीनतम तकनीकी प्रयोग उपग्रह है और अंतरिक्ष के लिए चीन ने अब तक का सबसे वजनी उपग्रह प्रक्षेपित किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: