विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

मिली नई जिंदगी, चीन में पांच दिन से खदान में फंसे सात लोगों को बाहर निकाला गया

मिली नई जिंदगी, चीन में पांच दिन से खदान में फंसे सात लोगों को बाहर निकाला गया
प्रतीकात्‍मक फोटो
बीजिंग: चीन के शानदोंग प्रांत में हुए खदान हादसे के पांच दिन बाद बुधवार को बचावकर्मियों को खदान में फंसे आठ खनिकों को जीवित बाहर निकालने की सफलता हाथ लगी।

हादसे के वक्‍त 29 लोग कर रहे थे खदान में काम
पिंगई प्रदेश में शुक्रवार शाम को जिप्सम की एक खदान ढह गई थी। उस वक्त खदान के अंदर 29 लोग काम कर रहे थे। एक के मरने की पुष्टि की गई थी और चार सुरक्षित बच निकले थे। अब तक सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

गिरते मलबे के कारण बचाव कार्य में बाधा
बचावकर्मियों को बुधवार सुबह आठ खनिकों के जिंदा होने के संकेत मिले और देखते ही देखते वे उनसे संपर्क करने में सफल रहे। सुरंग की संरचनात्मक अस्थिरता एवं गिरते मलबे ने बचाव कार्य में बाधा डाली। जमीन में छेद किए गए, ताकि लाइफ डिटेक्र्ट्स को अंदर जमीन में पहुंचाया जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, खदान हादसा, शानदोंग, China, Mine Collapse, Shandong