विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2018

चीन: शी चिनफिंग दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए, विधायी निकाय ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी

शी (64) के पक्ष में सभी 2,970 वोट पड़े. उनके खिलाफ एक भी वोट नहीं गया और न ही कोई इस दौरान संसद से नदारद रहा.

चीन: शी चिनफिंग दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए, विधायी निकाय ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी
चीन: शी चिनफिंग दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए, विधायी निकाय ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी (फाइल फोटो)
बीजिंग: चीन के विधायी निकाय नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) ने शनिवार को शी चिनफिंग के दूसरे कार्यकाल को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, शी 2023 तक देश के राष्ट्रपति पद पर रहेंगे. शी ने 2013 में राष्ट्रपति पद संभाला था.

शी (64) के पक्ष में सभी 2,970 वोट पड़े. उनके खिलाफ एक भी वोट नहीं गया और न ही कोई इस दौरान संसद से नदारद रहा. वह केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी दोबारा निर्वाचित हुए हैं, जिसका मतलब है कि वह देश में तीन सर्वाधिक सशक्त स्थानों पर काबिज रहेंगे.

शी राष्ट्रपति के साथ-साथ सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च भी हैं और साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव भी हैं. चीन की संसद ने भ्रष्टाचार रोधी संस्था के पूर्व प्रमुख वांग किशान को उपराष्ट्रपति निर्वाचित किया है.

VIDEO- मिलजुल कर काम करेंगे भारत और चीन
गौरतलब है कि शनिवार को हुई एनपीसी की बैठक में सरकार के कामकाज सहित कई सुधारों को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही 11 मंत्रालयों में बदलाव को भी मंजूरी दी गई.

इनपुट- आईएएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: