विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2020

चीन का दावा, ब्राज़ील से आए चिकन विंग्स में मिला कोरोनावायरस

दक्षिणी चीन के शेंज़ेन शहर में ब्राज़ील से आयात किए गए चिकन विंग्स से लिए गए सैम्पलों को नोवेल कोरोनावायरस पॉज़िटिव पाया गया है.

चीन का दावा, ब्राज़ील से आए चिकन विंग्स में मिला कोरोनावायरस
ब्राज़ील से आयात किए गए चिकन विंग्स में कोरोनावायरस मिला. (सांकेतिक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चिकन विंग्स में मिला कोरोना
चिकन विंग्स का लिया गया था सैंपल
ब्राज़ील से आयात किए गए थे चिकन विंग्स
शेंज़ेन:

दक्षिणी चीन के शेंज़ेन शहर में ब्राज़ील से आयात किए गए चिकन विंग्स से लिए गए सैम्पलों को नोवेल कोरोनावायरस पॉज़िटिव पाया गया है. निकाय प्रशासन ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि शेंज़ेन के लोन्गान्ग जिले में आयातित फ्रोज़न फूड की जांच के दौरान चिकन विंग्स से लिए गए सरफेस सैम्पल में कोरोनावायरस डिटेक्ट हुआ.

समाचार वेबसाइट CNN में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, शेंज़ेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने तुरंत उन लोगों को ट्रेस और टेस्ट किया, जो उस उत्पाद के संपर्क में आए हो सकते थे, और सभी नतीजे नेगेटिव आए. जारी किए गए बयान के मुताबिक, स्टॉक में मौजूद सभी संबंधित उत्पादों को सील कर दिया गया है, और सभी का नतीजा नेगेटिव आया है.

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज़्यादा 66,999 नए केस आए सामने, 942 की मौत

अधिकारियों ने ब्रांड के नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन उस ब्रांड के उन सभी उत्पादों को ट्रेस किया जा रहा है, जो पहले ही बिक चुके हैं, तथा उस इलाके को डिसइन्फेक्ट किया जा रहा है, जहां इन चिकन विंग्स को स्टोर किया गया था.

रामजन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपाल दास हुए कोरोना पॉजिटिव, भूमिपूजन के वक्त PM के साथ थे स्टेज पर

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी ओर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तथा US सेंटर्स फॉर डिज़ीज़ कन्ट्रोल एंड प्रिवेन्शन (CDC) सहित अनेक स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि किसी भोज्य पदार्थ से वायरस के पकड़े जाने की संभावना काफी कम है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं, अभी वेंटिलेटर पर ही रहेंगे

WHO का कहना है, "इस बात की संभावना बेहद कम है कि लोगों को खाने की चीज़ों या उनकी पैकिंग की वजह से कोरोनावायरस संक्रमण हो जाए..." CDC के अनुसार, "खाद्य उत्पादों, उनकी पैकिंग या थैलों की वजह से वायरस का संक्रमण होने की संभावना बेहद कम मानी जाती है..."

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com