बीजिंग:
एक चीनी अधिकारी, जिसकी चार पत्नियां और 10 बच्चे हैं, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक घोषणा के हवाले से खबर दी है कि ताईयुआन शहर की जियाओडियन जिला पीपुल्स कांग्रेस के डिप्टी तथा जिकुआन गांव के प्रधान ली जुनवेन (43) को कथित तौर पर जाली विवाह प्रमाणपत्र रखने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
घोषणा में कहा गया है कि अवैध तरीके से बच्चों के नाम पर आवास का पंजीकरण कराने में ली की मदद करने के लिए 14 अधिकारी जिम्मेदार हैं तथा उसकी विधायी योग्यता की समुचित जांच करने में विफल रहे हैं, इसलिए उन्हें चेतावनी दी गई है तथा पदावनत कर दिया गया है।
इन अधिकारियों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की जिवेनझुआंग शहर इकाई के सचिव, टाउनशिप पुलिस स्टेशन के प्रमुख तथा परिवार कल्याण प्रभारी कई अधिकारी शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक घोषणा के हवाले से खबर दी है कि ताईयुआन शहर की जियाओडियन जिला पीपुल्स कांग्रेस के डिप्टी तथा जिकुआन गांव के प्रधान ली जुनवेन (43) को कथित तौर पर जाली विवाह प्रमाणपत्र रखने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
घोषणा में कहा गया है कि अवैध तरीके से बच्चों के नाम पर आवास का पंजीकरण कराने में ली की मदद करने के लिए 14 अधिकारी जिम्मेदार हैं तथा उसकी विधायी योग्यता की समुचित जांच करने में विफल रहे हैं, इसलिए उन्हें चेतावनी दी गई है तथा पदावनत कर दिया गया है।
इन अधिकारियों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की जिवेनझुआंग शहर इकाई के सचिव, टाउनशिप पुलिस स्टेशन के प्रमुख तथा परिवार कल्याण प्रभारी कई अधिकारी शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं