मेलबर्न:
चीनी हैकरों ने कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष खुफिया एजेंसी के नए मुख्यालय की रूपरेखा से संबंधित गुप्त सूचनाएं चुरा ली हैं।
ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कापरेरेशन (एबीसी) के खोजी पत्रकारिता से संबंधित कार्यक्रम ‘फोर कॉर्नर्स’ में कल बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया सुरक्षा खुफिया संगठन (एएसआईओ) के कैनबरा स्थित नए मुख्यालय से जुड़ी सूचनाएं जिस कंप्यूटर में थीं उस तक चीन के एक सर्वर ने गैर-कानूनी रूप से सेंध लगा ली।
एबीसी ने सूत्रों का खुलासा किए बगैर बताया कि कंप्यूटर में इमारत के मंजिलों की रूपरेखा, संचार केबल, सर्वरों, और सुरक्षा प्रणाली की जगहों की संरचना से जुड़ी सूचनाएं थीं। इमारत के निर्माण से जुड़े ठेकेदार को निशाना बनाकर यह सूचनाएं उड़ाई गईं।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘यह कोई जासूसी अभियान लगता है। किसी ने इमारत के निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार को साइबर हमले का निशाना बनाया।’’ फोर कॉर्नर्स में बताया गया कि यह हमला चीन के किसी सर्वर ने किया है जो इस अभियान का मुख्य संदिग्ध लगता है।
एबीसी के अनुसार, ब्लूस्कोप स्टील और एडीलेड की संचार उपकरण कंपनी कोडन को भी चीनी हैकरों ने अपना निशाना बनाया है। कोडेल सैन्य और खुफिया एजेंसियों के लिए रेडियो बनाती है।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस रिपोर्ट को लेकर चीन के साथ अपने संबंधों के प्रभावित नहीं होने की बात कही है। विदेश मंत्री बॉब कार ने आज कहा कि इससे चीन के साथ ऑस्ट्रेलिया के संबंध प्रभावित नहीं होंगे।
ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कापरेरेशन (एबीसी) के खोजी पत्रकारिता से संबंधित कार्यक्रम ‘फोर कॉर्नर्स’ में कल बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया सुरक्षा खुफिया संगठन (एएसआईओ) के कैनबरा स्थित नए मुख्यालय से जुड़ी सूचनाएं जिस कंप्यूटर में थीं उस तक चीन के एक सर्वर ने गैर-कानूनी रूप से सेंध लगा ली।
एबीसी ने सूत्रों का खुलासा किए बगैर बताया कि कंप्यूटर में इमारत के मंजिलों की रूपरेखा, संचार केबल, सर्वरों, और सुरक्षा प्रणाली की जगहों की संरचना से जुड़ी सूचनाएं थीं। इमारत के निर्माण से जुड़े ठेकेदार को निशाना बनाकर यह सूचनाएं उड़ाई गईं।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘यह कोई जासूसी अभियान लगता है। किसी ने इमारत के निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार को साइबर हमले का निशाना बनाया।’’ फोर कॉर्नर्स में बताया गया कि यह हमला चीन के किसी सर्वर ने किया है जो इस अभियान का मुख्य संदिग्ध लगता है।
एबीसी के अनुसार, ब्लूस्कोप स्टील और एडीलेड की संचार उपकरण कंपनी कोडन को भी चीनी हैकरों ने अपना निशाना बनाया है। कोडेल सैन्य और खुफिया एजेंसियों के लिए रेडियो बनाती है।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस रिपोर्ट को लेकर चीन के साथ अपने संबंधों के प्रभावित नहीं होने की बात कही है। विदेश मंत्री बॉब कार ने आज कहा कि इससे चीन के साथ ऑस्ट्रेलिया के संबंध प्रभावित नहीं होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं