विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2016

चीन की सरकारी विमानन कंपनी एयर चाइना ने भारतीयों के बारे में की नस्ली टिप्पणी, बाद में माफी मांगी

चीन की सरकारी विमानन कंपनी एयर चाइना ने भारतीयों के बारे में की नस्ली टिप्पणी, बाद में माफी मांगी
चीन की सरकारी विमानन कंपनी एयर चाइना
नई दिल्ली: नस्लवादी विवादों में घिरी चीन की सरकारी विमानन कंपनी एयर चाइना ने अपनी उस इन-फ्लाइट पत्रिका को वापस ले लिया जिसमें लंदन जाने वाले यात्रियों को ‘‘भारतीय, पाकिस्तानी और अश्वेत आबादी’’ बहुल इलाकों में जाते वक्त सावधानी बरतने को कहा गया था. पत्रिका के प्रकाशक ने ‘‘संपादकीय गलती’’ के लिए क्षमा भी मांगी है.

सरकार द्वारा पूरे मामले की जांच करने की बात कहे जाने के बाद विमानन कंपनी ने ‘‘विंग्स ऑफ चाइना’’ पत्रिका के सितंबर अंक को वापस ले लिया.

एयर चाइना की पत्रिका ‘विंग्स ऑफ चाइना’ में लंदन यात्रा को लेकर लंबा लेख प्रकाशित हुआ था. लंदन में परिवहन विकल्पों, रहन-सहन और सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी देने के बाद ‘विंग्स ऑफ चाइना’ ने ‘‘एयर चाइना की ओर से कुछ टिप्स’’ लिखे थे.’’ सरकारी विमानन कंपनी ने पत्रिका में कहा था, ‘‘सामान्य तौर पर यात्रा के लिहाज से लंदन सुरक्षित स्थान है, लेकिन भारतीय, पाकिस्तानी और अश्वेत आबादी बहुल इलाकों में जाते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.’’

लेख को लेकर हंगामा होने के बाद सरकारी विमानन कंपनी ने समाचार संगठनों को ई-मेल भेजकर सूचित किया कि उसने इस विवादित लेख वाली इन-फ्लाइट पत्रिका की प्रतियां हटा ली हैं.

उसने कहा कि ‘‘विंग्स ऑफ चाइना’’ के सितंबर अंक में ‘‘अनुचित’’ भाषा का प्रयोग किया गया है और लेख विमानन कंपनी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करता.

विमानन कंपनी ने कहा, ‘‘इस समस्या का पता चलने के बाद, एयर चाइना ने तुरंत इस पत्रिका को सभी विमानों से हटा लिया और ‘‘विंग्स ऑफ चाइना’’ के संपादक को इससे गंभीर सबक लेने, सामग्री समीक्षा को मजबूत करने तथा इस तरह की गलतियों से बचने को कहा.’’ एक पत्रकार द्वारा पूरा मामला ट्वीट किए जाने के बाद लोगों को इसकी जानकारी मिली.

विमानन कंपनी ने पत्रिका के प्रकाशक के माफीनामे वाला ई-मेल भी एयर चाइना को भेजा और कहा कि यह ‘‘संपादकीय गलती’’ है.

ईलिंग साउथहाल से भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने कल ट्वीट किया, ‘‘यह आक्रामक बात है और मैं आशा करता हूं कि एयर चाइना इस पत्रिका को हटाएगी और तत्काल माफी मांगेगी.’’ शर्मा ने इस ‘‘कटु नस्लभेद’’ के लिए एयर चाइना से माफी मांगने को कहा.

वहीं, अभिनेता ऋषि कपूर ने भी ट्वीट कर इस पत्रिका की उन लाइनों को साझा किया जिस पर विवाद हो गया. उन्होंने लिखा है, हम भारतीयों को एयर चाइना पर हमें बदनाम करने के लिए केस करना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com