विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2011

चीनी अंबेसडर ने भारतीय पत्रकार को कहा 'शट अप'

नई दिल्ली: चीन के राजदूत झान यांग ने गुरुवार को एक भारतीय पत्रकार को झिड़क दिया जब उन्होंने अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताने वाली एक चीनी कम्पनी के नक्शे को लेकर सवाल किया। चीन की बिजली कम्पनी टीबीईए ने गुजरात में ट्रांसफर्मर बनाने के लिए 40 करोड़ डॉलर के निवेश का समझौता किया है। लेकिन कम्पनी की विवरण पुस्तिका में चीन का जो नक्शा दिया गया है उसमें अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताया गया है। इसे लेकर ही भारतीय पत्रकार ने चीनी राजदूत से प्रतिक्रिया मांगी थी। पहले तो उन्होंने इसे 'तकनीकी मुद्दा' बताया, लेकिन पत्रकार के जोर दिए जाने पर राजदूत ने आपा खो दिया और कहा, "शट अप।" राजदूत की प्रतिक्रिया से पत्रकारों में गुस्सा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, राजदूत, भारतीय पत्रकार, झड़प, Chinese, Ambassador, Journalist, Indian