बीजिंग:
चीन की सेना (पीएलए) ने दावा किया है कि उसके 150 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम रॉकेट की मारक क्षमता अमेरिका और रूस के रॉकेटों से कहीं ज्यादा है। ये शत्रु पर 'धातुकणों का तूफान' (मेटल स्टॉर्म) ला सकते हैं।
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की रॉकेट आर्टिलरी बटालियन के राजनीतिक निरीक्षक वांग ने कहा, 'हमारी हर बटालियन के रॉकेट लांचर की ताकत पारंपरिक तोपों वाली पूरी बटालियन के बराबर है।'
सरकारी समाचार पत्र 'चाइना डेली' के अनुसार वांग ने कहा, 'और सही बताएं तो हर रॉकेट कई फुटबाल मैदानों के बराबर के स्थान को अपनी जद में ले सकता है और तबाह कर सकता है। हर लांचर कुछ मिनट के भीतर 10 से अधिक रॉकेट दाग सकता है।'
उन्होंने कहा, 'निरंतर प्रशिक्षण के जरिए हम सटीक निशाने की दर के हिसाब से सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों के बराबर पहुंच गए हैं। इसका मतलब है कि हमारे हमले में कोई शत्रु नहीं बच सकता।'
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की रॉकेट आर्टिलरी बटालियन के राजनीतिक निरीक्षक वांग ने कहा, 'हमारी हर बटालियन के रॉकेट लांचर की ताकत पारंपरिक तोपों वाली पूरी बटालियन के बराबर है।'
सरकारी समाचार पत्र 'चाइना डेली' के अनुसार वांग ने कहा, 'और सही बताएं तो हर रॉकेट कई फुटबाल मैदानों के बराबर के स्थान को अपनी जद में ले सकता है और तबाह कर सकता है। हर लांचर कुछ मिनट के भीतर 10 से अधिक रॉकेट दाग सकता है।'
उन्होंने कहा, 'निरंतर प्रशिक्षण के जरिए हम सटीक निशाने की दर के हिसाब से सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों के बराबर पहुंच गए हैं। इसका मतलब है कि हमारे हमले में कोई शत्रु नहीं बच सकता।'