विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2013

चीन ने द्वीप मसले पर फिलिपींस को दी चेतावनी

बीजिंग: हुनग्यान द्वीप को अपना क्षेत्र बताते हुए चीन ने गुरुवार को फिलिपींस से कहा कि वह द्वीप को लेकर समस्या पैदा करना बंद कर दे।

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि फिलिपींस से ऐसी स्थिति बनाने को कहा गया है जिससे दक्षिण चीन सागर में एक आचार संहिता तैयार की जा सके।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली फिलिपींस के विदेश मामलों के सचिव अल्बर्ट डेल रोसारियो के बयान का जवाब दे रहे थे। रोसारियो ने कहा था कि फिलिपींस ने द्वीप पर कंक्रीट के ब्लाकों की खोज की है और चीन क्षेत्रफल के विस्तार की कोशिश कर रहा है। इससे क्षेत्र की शांति और स्थिरता को खतरा है।

चीन ने इस आरोप का खंडन किया है कि वह हुनग्यान द्वीप की किलेबंदी कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, फिलीपीन, द्वीप विवाद, China, Phillipine Island Issue