विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2014

चीन ने 10 हजार किलोमीटर मारक क्षमता की परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया

चीन ने 10 हजार किलोमीटर मारक क्षमता की परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया
बीजिंग:

चीन ने 10 हजार किलोमीटर मारक क्षमता की दांगफेंग मिसाइल के उन्नत संस्करण का परीक्षण किया जिसकी जद में अमेरिका और यूरोप के अधिकतर शहर हैं। मीडिया की खबरों में यह बात कही गई है।

यह परीक्षण चीन के राष्ट्रीय दिवस 1 अक्तूबर से काफी पहले किया गया जिस दिन चीन अपनी परमाणु क्षमता का प्रदर्शन करता है।

हांगकांग से प्रकाशित साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने अमेरिकी मीडिया की खबरों के हवाले से कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने वुझाय मिसाइल एवं अंतरिक्ष परीक्षण केंद्र से 25 सितंबर को दांगफेंग 31बी का परीक्षण किया। चीन के शानशी प्रांत में स्थित इस केंद्र को ताइयूयान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र के रूप में भी जाना जाता है।

सैन्य विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रीय दिवस से पहले उन्नत सचल अंतरमहाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने का मकसद दुनिया को यह समझाना है कि चीन परमाणु प्रतिरोधक तैनात कर रहा है।

डीएफ-31बी इस शृंखला में डीएफ 31ए का उन्नत संस्करण है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन की मिसाइल क्षमता, चीन की दांगफेंग मिसाइल, Missile Technology Of China, Dongfeng-31B Missile Of China