विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2018

चीन ने पाबंदी के खिलाफ विरोध जताने के लिए अमेरिकी दूत को तलब किया

चीन ने दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते कारोबारी टकराव को खत्म करने के लिए उप प्रधानमंत्री लिउ हे को वाशिंगटन भेजने के कार्यक्रम को भी कथित तौर पर रद्द कर दिया है.

चीन ने पाबंदी के खिलाफ विरोध जताने के लिए अमेरिकी दूत को तलब किया
बीजिंग: चीन ने रूस से अत्याधुनिक लड़ाकू विमान और मिसाइल सिस्टम की खरीदारी के लिए चीनी सैन्य इकाई पर अमेरिका द्वारा लगायी गयी पाबंदी पर अपना आधिकारिक विरोध जताने के लिए शनिवार को अमेरिकी राजदूत को तलब किया. चीन ने दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते कारोबारी टकराव को खत्म करने के लिए उप प्रधानमंत्री लिउ हे को वाशिंगटन भेजने के कार्यक्रम को भी कथित तौर पर रद्द कर दिया है.

आधिकारिक मीडिया ने शनिवार को बताया कि चीनी सेना के उपकरण विकास विभाग और इसके निदेशक पर अमेरिकी पाबंदी के खिलाफ चीनी विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजदूत को समन किया.

अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को कहा था कि रूस के मुख्य हथियार आयातक के साथ महत्वपूर्ण लेन-देन के कारण वह चीनी सेना के उपकरण विकास विभाग और उसके निदेशक ली शांगफू पर तुरंत पाबंदी लगाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com