बीजिंग:
चीन में अश्लीलता के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत करीब 97,000 ब्लॉग और माइक्रो-ब्लॉग को बंद कर दिया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार स्टेट इंटरनेट इनफॉरमेशन ऑफिस यानी (एसआईआईओ) ने बताया कि अश्लील और आपत्तिजनक सामाग्री प्रसारित करने के कारण इन ब्लॉग और माइक्रो-ब्लॉग के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
कार्यालय ने कहा कि इस अभियान के तहत कुल 287 इंटरनेट कंपनियों की जांच की गई और दोषी पाए जाने के बाद उन्हें दंडित किया गया।
कार्यालय ने कहा कि इस अभियान के तहत कुल 287 इंटरनेट कंपनियों की जांच की गई और दोषी पाए जाने के बाद उन्हें दंडित किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं