विज्ञापन
This Article is From May 17, 2015

चीन फिर से बना रहा है बैलिस्टिक मिसाइल, अमेरिका परेशान : रिपोर्ट

चीन फिर से बना रहा है बैलिस्टिक मिसाइल, अमेरिका परेशान : रिपोर्ट
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
न्यूयॉर्क: कई वर्षों तक न्यूनतम परमाणु शक्ति तक सीमित रहने के बाद अब चीन ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में लंबी दूरी की अपनी कई बैलिस्टिक मिसाइलों को फिर से बनाया है। मीडिया में आई एक खबर में यह बात कही गई।

'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने खबर दी कि चीन के इस कदम ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर प्रशांत क्षेत्र में मिसाइल रक्षा प्रणालियां तैनात करने का दबाव बना दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया कि चीन का कुछ मिसाइलों को ज्यादा शक्तिशाली बनाने का फैसला 'खास तौर से गौर करने योग्य' है क्योंकि आयुध का छोटा रूप बनाने और तीन या इससे अधिक आयुधों को एक ही मिसाइल में डालने की तकनीक चीन के पास दशकों से है।

रिपोर्ट में कहा गया कि चीन के बाद के नेताओं ने इन्हें जानबूझकर अनुपयोगी बनाया। उनकी अमेरिका और सोवियत संघ के बीच शीत युद्ध के दौरान हुई परमाणु प्रतिस्पर्धा जैसी हथियारों की दौड़ में रूचि नहीं थी। इसमें कहा गया कि ऐसा लगता है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने धारा बदल दी और वह दक्षिण चीन सागर में विवादित द्वीपों पर सैन्य वायुक्षेत्र बना रहे हैं, चीन का 'वायु रक्षा पहचान क्षेत्र' घोषित कर रहे हैं, पहली बार खाड़ी क्षेत्र से होकर चीन की पनडुब्बियां भेज रहे हैं और साइबर हथियारों की नई शक्तिशाली आयुधशाला बना रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि चीन के कदमों से अमेरिका के अधिकारी आश्चर्यचकित हैं और चीन से निबटने में ओबामा प्रशासन को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया कि ओबामा पर प्रशांत क्षेत्र में मिसाइल रक्षा प्रणालियां तैनात करने का बहुत ज्यादा दबाव है। हालांकि अमेरिकी नीति आधिकारिक रूप से कहती है कि ये प्रणालियां उत्तर कोरिया का जवाब देने के लिए हैं, चीन के लिए नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बैलिस्टिक मिसाइल, चीन, शी जिनपिंग, अमेरिका, उत्तर कोरिया, Ballistic Missiles, China, United States