विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2013

भूकंप के दो हजार झटकों से दहला चीन

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन के भूकंप प्रभावित लुशान काउंटी में सोमवार तक भूकंप के बाद कुल 2,044 झटके दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
बीजिंग: चीन के भूकंप प्रभावित लुशान काउंटी में सोमवार तक भूकंप के बाद कुल 2,044 झटके दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीनी भूकम्प प्रशासन के हवाले से बताया है कि भूकंप के चार झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 से 5.9 मापी गई।

प्रांतीय आपातकालीन प्रतिक्रिया कमान केंद्र के ताजा आंकड़े के मुताबिक, शनिवार को चीन के दक्षिणपश्चिम प्रांत सिचुआन में सुबह 8.02 बजे आए 7.0 तीव्रता वाले भूकंप में 186 लोगों की मौत हो चुकी है और 11,393 लोग घायल हुए हैं।

पांच साल पहले भी लुशान से करीब 200 किमी दूर स्थित वेनचुआन में आए भूकंप में 87,000 लोग मारे या लापता हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, चीन में भूकंप, भूकंप, भूकंप के दो हजार झटके, China, China Quake, Earthquake