चीन चंद्रमा पर रोवर उतार चुका है, लेकिन अब वह चंद्रमा की दूसरी ओर की थाह लेना चाहता है
बीजिंग:
चीन ने मंगलवार को अपने महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और कहा कि वर्ष 2018 में चंद्रमा की दूसरी ओर की थाह लेने के लिए वह यान भेजेगा. वहां यान को सुगमता से उतारने वाला वह दुनिया का पहला देश बन जाएगा.
'चीन स्पेस एक्टिविटीज इन 2016' शीषर्क से जारी किए गए श्वेत पत्र में कहा गया है कि अगले पांच सालों में चीन अपनी चंद्र अन्वेषण परियोजना को जारी रखेगा.
(पढ़ें : शनि के चंद्रमा अनुमान से कहीं अधिक युवा हैं - अध्ययन)
इससे पहले चीन चंद्रमा पर रोवर उतार चुका है, लेकिन अब चंद्रमा की दूसरी ओर की थाह लेना चाहता है, जहां अभी तक कोई भी अन्य देश नहीं पहुंच सका है.
(पढ़ें : नासा ने शनि के सबसे बड़े चंद्रमा टाइटन पर देखा बर्फ का एक 'रहस्यमय' बादल)
श्वेत पत्र के मुताबिक इस अन्वेषण योजना में तीन रणनीतिक कदम उठाने हैं. ये हैं ' यान को कक्षा में स्थापित करना, सतह पर उतारना और लौटाना.'. चेंज-5 चंद्र अन्वेषण वर्ष 2017 के अंत तक शुरू होगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
'चीन स्पेस एक्टिविटीज इन 2016' शीषर्क से जारी किए गए श्वेत पत्र में कहा गया है कि अगले पांच सालों में चीन अपनी चंद्र अन्वेषण परियोजना को जारी रखेगा.
(पढ़ें : शनि के चंद्रमा अनुमान से कहीं अधिक युवा हैं - अध्ययन)
इससे पहले चीन चंद्रमा पर रोवर उतार चुका है, लेकिन अब चंद्रमा की दूसरी ओर की थाह लेना चाहता है, जहां अभी तक कोई भी अन्य देश नहीं पहुंच सका है.
(पढ़ें : नासा ने शनि के सबसे बड़े चंद्रमा टाइटन पर देखा बर्फ का एक 'रहस्यमय' बादल)
श्वेत पत्र के मुताबिक इस अन्वेषण योजना में तीन रणनीतिक कदम उठाने हैं. ये हैं ' यान को कक्षा में स्थापित करना, सतह पर उतारना और लौटाना.'. चेंज-5 चंद्र अन्वेषण वर्ष 2017 के अंत तक शुरू होगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चंद्रमा, चांद, चीन, चंद्र अभियान, रोवर, चीन का अंतरिक्ष अभियान, Moon, Moon Mission, China Lunar Mission