विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2016

2,252 किलोमीटर की बुलेट ट्रेन लाइन चीन में शुरू, दुनिया की सबसे लंबी लाइनों में से एक

2,252 किलोमीटर की बुलेट ट्रेन लाइन चीन में शुरू, दुनिया की सबसे लंबी लाइनों में से एक
बीजिंग: दुनिया की सबसे लंबी बुलेट ट्रेन लाइनों में से एक चीन में शुरू हो गई है. शंघाई से कुनमिंग तक जाने वाली 2,252 किलोमीटर लंबी यह बुलेट ट्रेन लाइन पांच प्रांतों - झेजियांग, जियान्गशी, हुनान, गीझू और यून्नन - से होकर गुजरेगी, और इस मार्ग पर बुलेट ट्रेन की अधिकतम गति 330 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है.

बताया गया है कि इस बुलेट ट्रेन लाइन के ज़रिये देश के बेहद कम विकसित पूर्वी हिस्से को विकसित माने जाने वाले दक्षिण-पश्चिमी हिस्से से जोड़ा गया है. चाइना रेलवे कॉरपोरेशन के मुताबिक अब तक शंघाई से कुनमिंग तक की दूरी को रेलमार्ग से तय करने में 34 घंटे खर्च करने पड़ते थे, जबकि अब इस बुलेट ट्रेन लाइन के ज़रिये यह सफर सिर्फ 11 घंटे में तय हो जाएगा.

गौरतलब है कि चीन में अब तक 20,000 किलोमीटर से ज्यादा हाईस्पीड रेल लाइन बिछाई जा चुकी है, और सरकार के मुताबिक वर्ष 2030 तक पूरे चीन में 45,000 किलोमीटर हाई-स्पीड रेललाइन बन चुकी होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन बुलेट ट्रेन लाइन, शंघाई से कुनमिंग, बुलेट ट्रेन, हाईस्पीड रेललाइन, चीन में बुलेट ट्रेन, China Bullet Train Line, Shanghai To Kunming, Bullet Train, Highspeed Railline, Bullet Train In China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com