विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

5 सालों में चीन बन सकता है विश्व का सबसे बड़ा आयातक देश, अमेरिका हो जाएगा पीछे

बीते 10 वर्षो में चीन की वार्षिक औसत आयात दर अमेरिका की तुलना में छह प्रतिशत अंक अधिक रही है. चाइना इंटरनेशनल कैपिटल कॉरपोरेशन (सीआईसीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, यदि विकास का यह अंतर 2018 में बना रहता है तो चीन 2022 तक विश्व का सबसे बड़ा आयातक देश बन जाएगा.

5 सालों में चीन बन सकता है विश्व का सबसे बड़ा आयातक देश, अमेरिका हो जाएगा पीछे
चीन में अब स्मार्ट ट्रेन
चीन  की एक अग्रणी निवेश फर्म ने सोमवार को बताया कि चीन आगामी पांच वर्षो में अमेरिका को पछाड़कर विश्व का सबसे बड़ा आयातक देश बन सकता है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बीते 10 वर्षो में चीन की वार्षिक औसत आयात दर अमेरिका की तुलना में छह प्रतिशत अंक अधिक रही है. चाइना इंटरनेशनल कैपिटल कॉरपोरेशन (सीआईसीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, यदि विकास का यह अंतर 2018 में बना रहता है तो चीन 2022 तक विश्व का सबसे बड़ा आयातक देश बन जाएगा. सीआईसीसी के मुताबिक, चीन 2025 तक विश्व का शीर्ष आयातक देश बन जाएगा.

चीन ने सर्दियों में डोकलाम के निकट अच्छी संख्या में अपने सैनिकों को तैनात रखने के दिये संकेत

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, चीन फिलहाल विश्व का सबसे बड़ा निर्यातक देश और दूसरा सबसे बड़ा आयातक देश है. घरेलू अर्थव्यवस्था के स्थिर होने और वैश्विक कमोडिटी की कीमतों में सुधार से इस साल के शुरुआती 10 महीनों में आयात सालाना आधार पर 21.5 फीसदी बढ़ा है. सीआईसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के बढ़ रहे आयात का विश्व पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। चीन 41 देशों से सर्वाधिक आयात करता है जबकि अमेरिका 36 देशों से आयात करता है.

वीडियो : चीन भाषा सीख रहे हैं भारतीय जवान

चीन को विश्व का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बनने की भी उम्मीद है और उसने औद्योगिक सामानों की तुलना में उपभोक्ता संबंधी उत्पादों का अधिक आयात करना शुरू कर दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: