विज्ञापन

'गर्दा उड़ा दिहिस...', आकाश दीप पर फिदा हुए पूर्व दिग्गज, सोशल मीडिया ने पलकों पर बैठाया

Aakash Deep's super performance: यह सही है कि आकाश दीप का प्रदर्शन प्लेयर ऑफ द मैच का नहीं था, लेकिन यह इससे कम भी नहीं था

'गर्दा उड़ा दिहिस...', आकाश दीप पर फिदा हुए पूर्व दिग्गज, सोशल मीडिया ने पलकों पर बैठाया
England vs India, 2nd Test: मैच में बॉलिंग के दौरान आकाश दीप का उत्साह देखते ही बनता था.
नयी दिल्ली:

'गर्दा उड़ा दिहिस...', आकाश दीप पर फिदा हुआ सोशल मीडिया यह सही है कि बर्मिंघम में मिली जीत में प्लेयर ऑफ द मैच के लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को कोई मुकाबला नहीं था. लेकिन यह भी सही है कि मैच में नौ विकेट चटकाने वाले बिहारी बाबू आकाश दीप (Akash Deep) का प्रदर्शन प्लेयर ऑफ द मैच से कम भी नहीं था. आकाश दीप भले ही अवार्ड से चूक गए, लेकिन फैंस का प्यार रूपी असल अवार्ड उन्हें मिल गया. तूफानी प्रदर्शन के बाद आकाश सोशल मीडिया पर छा गए. और फैंस ने उनकी तारीफ में एक से बढ़कर एक कमेंट किया.वास्तव में बिहार की भोजपुरी भाषा में उनकी तारीफ की जाए, तो ज़हन में यही आता है:'गर्दा उड़ा दिहिस.'

सौरव गांगुली की बात सही है. वास्तव में आकाश दीप ने एक छोर पर बिल्कुल भी बुमराह की कमी नहीं ही खलने दी. 

भारतीय पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी का यह कमेंट आकाश दीप के प्रदर्शन को बयां करने को काफी है

ये प्रदर्शन करोड़ों भारतीय कभी भी नहीं भूल पाएंगे

मांजरेकर की बात एकदम सही है. बुमराह के बिना अगर भारत गुमराह नहीं हुआ, तो सबसे बड़ी वजह आकाश दीप ही रहे..और मांजरेकर ने आकाशदीप का जिक्र कर उनके हक का श्रेय दे दिया है

हरभजन ने भी 9 विकेट चटकाने वाले आकाश दीप की तारीफ की

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com