विज्ञापन

नो-एंट्री वाले रास्ते से ई-रिक्शा पर बैठकर जा रहे थे DM और SSP, होमगार्ड जवान ने रोका, अब...

होमगार्ड की इस ईमानदारी और नियमों के प्रति निष्ठा को देखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी ने बिना किसी आपत्ति या बहस के अपना रास्ता बदल लिया.

नो-एंट्री वाले रास्ते से ई-रिक्शा पर बैठकर जा रहे थे DM और SSP, होमगार्ड जवान ने रोका, अब...
डीएम, एसएसपी के ई-रिक्शा को रोकते होमगार्ड के जवान.
  • मथुरा में मुडिया पूर्णिमा मेले की तैयारियों का निरीक्षण करते डीएम और एसएसपी ने ई-रिक्शा में यात्रा की.
  • होमगार्ड जवान ने नो-एंट्री नियमों के तहत ई-रिक्शा को रोक दिया, अधिकारियों को आगे बढ़ने से मना किया.
  • जिलाधिकारी और एसएसपी ने बिना आपत्ति के रास्ता बदलने का निर्णय लिया, नियमों का पालन किया.
  • एसएसपी श्लोक कुमार ने होमगार्ड जवान के कर्तव्य को सराहा और सम्मानित करने का वादा किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Mathura Mudia Purnima Fair: जिले का सबसे बड़ा सरकारी अधिकारी DM, जिले के पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी SSP और सामने होमगार्ड का एक मामूली जवान. लेकिन होमगार्ड के जवान ने कुछ ऐसा किया कि उनकी चहुंओर चर्चा हो रही है. दरअसल मथुरा के डीएम चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार रविवार को मुडिया पूर्णिमा मेले की तैयारियों की जायजा लेने ई-रिक्शा पर सवार होकर जा रहे थे. उनका सफर नो-एंट्री वाले रास्ते पर जाने ही वाला था लेकिन तभी वहां खड़े होमगार्ड के जवान ने डीएम और एसएसपी के ई-रिक्शा को रोक दिया.

मेले का जायजा लेने परिक्रमा पथ पर जा रहे थे अधिकारी

दरअसल मथुरा में गोवर्धन में आयोजित मुड़िया पूर्णिमा मेले के निरीक्षण के दौरान ऐसी घटना सामने आई, जहां एक होमगार्ड की कर्तव्यनिष्ठा ने जिले के शीर्ष अधिकारियों का ही रास्ता रोक दिया. जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार जब मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए ई-रिक्शा से परिक्रमा मार्ग की ओर बढ़ रहे थे, तब बागड़ी प्याऊ तिराहे पर तैनात होमगार्ड ने उन्हें रोक दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

परिक्रमा मार्ग में ई-रिक्शा की नो-एंट्री

होमगार्ड ने यह स्पष्ट करते हुए ई-रिक्शा को आगे बढ़ने से मना कर दिया कि परिक्रमा मार्ग में ई-रिक्शा की एंट्री नहीं है. जब उन्हें बताया गया कि ई-रिक्शा में खुद जिलाधिकारी और एसएसपी हैं, तब भी वह अपने कर्तव्यों पर अडिग रहा और नियमों का पालन करते हुए ई-रिक्शा को आगे जाने की अनुमति नहीं दी.

होमगार्ड की इस ईमानदारी और नियमों के प्रति निष्ठा को देखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी ने बिना किसी आपत्ति या बहस के अपना रास्ता बदल लिया.

एसएसपी बोले- होमगार्ड जवान को सम्मानित किया जाएगा

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा, "यह कर्तव्यों का सर्वोत्तम उदाहरण है. सभी सुरक्षाकर्मियों को स्पष्ट निर्देश थे कि परिक्रमा मार्ग में किसी भी ई-रिक्शा को प्रवेश नहीं मिलेगा, और इस होमगार्ड ने उस आदेश का पूरी निष्ठा से पालन किया है." एसएसपी ने होमगार्ड को आगामी मीटिंग में सम्मानित करने की घोषणा भी की है.

Latest and Breaking News on NDTV

लोग होमगार्ड जवान की कर रहे तारीफ

इस घटना के बाद आम जनता और सोशल मीडिया पर यूजर्स होमगार्ड की जमकर सराहना कर रहे हैं. लोग उसकी ईमानदारी और निडरता को प्रशासनिक व्यवस्था के लिए एक प्रेरक उदाहरण बता रहे हैं. साथ ही, वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से नियमों के प्रति सम्मान दर्शाते हुए रास्ता बदलने के फैसले की भी प्रशंसा हो रही है.

मुड़िया पूर्णिमा मेले में बड़ी संख्या में जुटते हैं लोग

मुड़िया पूर्णिमा मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मथुरा पुलिस इस साल पूरी तरह मुस्तैद है. मेले में उमड़ने वाली भारी भीड़ को सुरक्षा देने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी कर रहा है.

गोवर्धन परिक्रमा मार्ग और मेला क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर विशेष रूप से ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं. इन अत्याधुनिक ड्रोन से मिलने वाली फुटेज का विश्लेषण कर संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. मथुरा एसएसपी के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार है.

मुड़िया पूर्णिमा मेले को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़

गुरु पूर्णिमा का पंच दिवसीय मेला प्रारंभ होते ही मथुरा जंक्शन पर भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े जिससे पूरे जंक्शन पर हर तरफ सिर्फ श्रद्धालु ही नजर आ रहे हैं. लोगों के पास जहां बैठने को भी जगह नहीं मिल रही थी तो वहीं ट्रेनें भी खचाखच भरी हुई नजर आ रही है. जिससे ट्रेन से उतरने और चढ़ने वाली सवारियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com