विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2012

चीन ने दीवार से छिपाई गांव की गरीबी

बीजिंग: चीन के गांसू प्रांत में प्रशासन ने राजमार्ग से लगे एक छोटे से गांव और उसकी बदहाल स्थिति को छिपाने के लिए राजमार्ग के किनारे पांच किलोमीटर लम्बी दीवार का निर्माण किया है।

समाचार पत्र 'पीपुल्स डेली' ने मंगलवार को अपनी रपट में बताया कि डिंगसी शहर के नजदीक एक गांव दो मीटर ऊंची और पांच किलोमीटर लम्बी दीवार के निर्माण के बाद राजमार्ग पर गुजरने वाले वाहनों से छिप गया है। दीवार में हालांकि प्रत्येक चार मीटर की दूरी पर रास्ता छोड़ा गया है, ताकि स्थानीय लोग राजमार्ग पर आ सकें।

दीवार बनाने का काम अक्टूबर में शुरू हुआ था और स्थानीय लोगों को बताया गया था कि यह निर्माण 'गरीबी दूर करने की योजना' के तहत किया जा रहा है। कुछ हफ्तों बाद वे यह जानकर भौचक रह गए कि दीवार का निर्माण केवल उनके गांव की गरीबों को छिपाने के लिए किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China, Poverty, चीन, गरीबी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com