विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2016

चीन में धुंध के मद्देनजर नारंगी रंग का अलर्ट जारी

चीन में धुंध के मद्देनजर नारंगी रंग का अलर्ट जारी
चीन में स्मॉग...
बीजिंग: चीन के मौसम प्राधिकरण ने रविवार शाम को धुंध के मद्देनजर नारंगी रंग का अलर्ट जारी कर दिया है. देश के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से इसे पीले रंग से अपग्रेड कर नारंगी कर दिया है, जो दूसरा सर्वाधिक गंभीर स्तर है.

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में भारी प्रदूषण के साथ दृश्यता 500 मीटर तक ही होगी. एनएमसी ने रविवार सुबह धुंध के लिए पीले रंग की चेतावनी जारी की थी. ठंडी हवाओं से सोमवार रात धुंध के छंटने की संभावना है.

चीन में मौसम के लिए चार रंग की चेतावनी प्रणाली है, जिसमें सबसे गंभीर स्थिति के लिए लाल फिर नारंगी, पीले और नीले रंग की चेतावनी प्रणाली जारी की जाती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, मौसम प्राधिकरण, नारंगी रंग, China, Weather Department, Orange Alert