विज्ञापन
This Article is From May 13, 2012

चीन में तूफान से 40 मरे

बीजिंग: चीन में तूफान एवं मूसलाधार बारिश से 40 लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने शनिवार देर रात यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार गांसू प्रांत के मिनजियान काउंटी में आए इस तूफान से कम से कम 18 लोग लापता हैं और 30000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि इस तूफान से लगभग 360000 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 87 अन्य को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि तूफान के कारण घर, अस्पताल, सड़क और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है और विद्युत एवं दूरसंचार सेवाओं में बाधा पड़ी है। प्रभावित इलाके में तम्बू, बिस्तर एवं राहत सामग्री को भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China Hurricane, 4 Dead, चीन में तूफान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com