विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2016

चीन में मजदूरों ने ढहा दिया अस्‍पताल का एक हिस्‍सा, अंदर मरीज और डॉक्‍टर थे मौजूद

चीन में मजदूरों ने ढहा दिया अस्‍पताल का एक हिस्‍सा, अंदर मरीज और डॉक्‍टर थे मौजूद
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बीजिंग: चीन में श्रमिकों ने एक अस्पताल का एक हिस्सा उस वक्त ढहा दिया जब वहां कई डाक्टर और मरीज मौजूद थे। इस कार्रवाई से अस्पताल के मुर्दाघर में रखे शव मलबे में दब गए।

सार्वजनिक टेलीविजन चैनल सीसीटीवी के अनुसार गुरुवार को सैनिक वर्दी पहने तकरीबन 20 लोगों ने हेनान प्रांत के हुइजी जिले के झेंगझोउ विश्वविद्यालय के फोर्थ एफिलिएटेड हॉस्पिटल का एक हिस्सा ढहा दिया।

अस्पताल के रेडियोलोजी के निदेशक लियु चुंगुआंग ने टीवी चैनल को बताया, ‘मैं एक्सरे मशीन चला रहा था। तभी ढहाने का भयानक शोर सुनाई दिया।’ चुंगुआंग ने बताया, ‘मेरा मरीज मेरे बगल में बैठा था। वह चिल्ला रहा था कि भूकंप आया है। दहशतजदा मरीज भागा।’ उन्होंने बताया कि उस वक्त अस्पताल में सिर्फ कुछ डॉक्टर और एक मरीज मौजूद था।

इस बीच, चीनी मीडिया में प्रकाशित तस्वीरों में ढहती छतों के साथ कई कमरे दिखाए गए हैं। उनकी ईंट की दीवारों में छेद हैं और बल्ब तथा तारों के गुच्छे और मलबे के टुकड़े लटक रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, मरीजों से भरा अस्‍पताल, मुर्दाघर, अस्‍पताल ढहाया, Part Of A Hospital Demolished, Morgue, China, Demolition
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com