विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2016

भारत-अमेरिका के रक्षा समझौते से चीन को डरने की जरूरत नहीं : जॉन किर्बी

भारत-अमेरिका के रक्षा समझौते से चीन को डरने की जरूरत नहीं : जॉन किर्बी
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी का फाइल फोटो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत-अमेरिका के बीच सैन्य समझौता होने के बाद पेंटागन से आया बयान
किर्बी ने कहा, 'हम दोनों ही लोकतांत्रिक देश हैं'.
वैश्विक मंच पर भारत-अमेरिका के पास अदभुत अवसर हैं : जॉन किर्बी
वॉशिंगटन: अमेरिका और भारत के बीच साजो-सामान से जुड़ा सैन्य समझौता होने के बाद ओबामा प्रशासन ने कहा है कि चीन को इन दोनों देशों के बीच के मजबूत संबंधों से डरने की कोई जरूरत नहीं है.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'स्पष्ट तरीके से कहूं तो भारत के साथ एक गहरे, मजबूत, ज्यादा सहयोगी द्विपक्षीय संबंध से किसी अन्य को डरने या इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है'. किर्बी दरअसल भारत और अमेरिका के बीच हुए रक्षा समझौते पर चीन की प्रतिक्रिया से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे. यह समझौता इन दोनों देशों की सेनाओं को मरम्मत एवं आपूर्ति के लिए एक दूसरे की संपत्ति एवं अड्डे इस्तेमाल करने की इजाजत देता है.

किर्बी ने कहा, 'हम दोनों ही लोकतांत्रिक देश हैं. वैश्विक मंच पर हम दोनों के ही पास अदभुत अवसर हैं और हमारा अदभुत प्रभाव है. अमेरिका और भारत के बीच बेहतर संबंध होना न सिर्फ दोनों देशों के लिए, न सिर्फ क्षेत्र के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए अच्छा है'. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'अमेरिका और भारत के बीच पहले से ही कई क्षेत्रों में शानदार साझेदारी है. यह सिर्फ रक्षा या सुरक्षा से जुड़ा नहीं है. यह आर्थिक, व्यापार एवं सूचना और प्रौद्योगिकी साझा करने के बारे में भी है'.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, भारत, चीन, सैन्‍य समझौता, जॉन किर्बी, USA, India, China, Military Agreement, John Kirby, India US Defence Pact