
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन के पूर्व रेलमंत्री लियू झिजुन को भ्रष्टाचार और सत्ता का दुरुपयोग करने के अपराध में सोमवार को मौत की सजा सुनाई गई। पूर्व मंत्री को दो साल बाद मृत्युदंड दिया जाएगा।
सरकारी संवाद समिति शिन्ह्वा ने फैसले का हवाला देते हुए बताया कि बीजिंग नंबर 2 इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने 60 वर्षीय लियू को मौत की सजा देने का कठोर फैसला सुनाया।
लियू पर 25 वर्षों में एक करोड़ पांच लाख 30 हजार डॉलर की रिश्वत स्वीकार करने का आरोप था।
अदालत ने कहा, ‘‘लियू के अपराधों के लिए उसे दी जाने वाली संयुक्त सजा में दो वर्ष की राहत के साथ मृत्युदंड, जीवनभर के लिए राजनीतिक अधिकार से वंचित करना और उसकी सारी निज़ी संपत्ति को जब्त करना शामिल है।’’
लियू ने 2003 से 2011 तक रेलवे विभाग की अध्यक्षता की। लियू को दिए गए मृत्युदंड की दो वर्ष बाद समीक्षा की जाएगी। पूर्व मंत्री को यह कड़ी सजा राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अध्यक्षता में चीन के नए नेतृत्व के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के वादे के मद्देनजर सुनाई गई है।
अदालत ने पाया कि लियू ने 1986 से 2011 तक स्थानीय रेलवे कार्यालय के अधिकारी के तौर पर अपने पदों का फायदा उठाया और 11 लोगों की पदोन्नति एवं परियोजनाओं के लिए संविदाएं हासिल करने में मदद की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, चीन में भ्रष्टाचार, पूर्व रेलमंत्री लियू झिजुन, फांसी की सजा, China, Corruption In China, Former Rail Minister, Liu Jhijun