विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2015

जलवायु सम्मेलन : चीन ने प्रदूषण में कमी के लक्ष्य को पूरा करने का दावा किया

जलवायु सम्मेलन : चीन ने प्रदूषण में कमी के लक्ष्य को पूरा करने का दावा किया
प्रतीकात्मक चित्र
बीजिंग: ग्रीनहाउस गैस के शीर्ष उत्सर्जकर्ता देशों में शामिल चीन ने दावा किया है कि उसने निर्धारित समय से छह महीने पहले ही प्रदूषण में कमी लाने के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। इस बीच चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पेरिस रवाना हो गए हैं।

चिनफिंग पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर हो रहे सम्मेलन के शुरुआती सत्र में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन को जलवायु पविर्तन से निपटने के मुद्दे पर विकसित और विकासशील देशों के बीच गहरे मतभेदों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चीन और अमेरिका के बीच पिछले वर्ष ग्रीनहाउस गैसों की सीमा तय करने की दिशा में पहल करने के संबंध में समझौता हुआ था।

चीन के पर्यावरण मंत्री चेन शीनफिंग ने कहा कि चीन ने प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के लक्ष्य को हासिल कर लिया है, जिसकी रूपरेखा 12वीं पंचवर्षीय योजना में निर्धारित की गई थी। यह लक्ष्य समय से छह महीने पहले ही हासिल कर लिया गया है। उन्होंने हालांकि कहा कि पर्यावरण में पर्याप्त बेहतरी तभी संभव है, जब इसमें और 30 से 50 प्रतिशत की कमी लाई जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जलवायु परिवर्तन, जलवायु सम्मेलन, चीन, प्रदूषण, Climate Change, Climate Summit, China, Pollution, Paris Summit