
चीन ने वायु प्रदूषण को काबू करने और कई शहरों को अपनी चपेट में ले चुके धुएं की समस्या से निपटने के लिए ड्रोन तैनात किए हैं, जो पर्यावरण को प्रदूषित करने वालों पर नजर रखने में मदद करते हैं।
पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय के अधिकारियों ने बीजिंग, तियानजिन, हेबेई प्रांत और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण संबंधी निरीक्षण के दौरान मुख्य स्थानों पर नजर रखने के लिए मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) तैनात किए।
देश की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने कहा कि यूएवी ने हेबेई के हान्डान शहर में पर्यावरण संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वाली एक कंपनी को पकड़ा। हेनिक्स आयरन एंड स्टील कंपनी फैक्ट्री में एक पुरानी मशीन मिली, जिसके तुरंत बाद सरकारी निरीक्षक स्थल पर तत्काल पहुंचे।
एक निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान हेनिक्स समेत छह उपक्रमों को प्रदूषण नियंत्रण के निशानिर्देशों के उल्लंघन करते पाया गया। फोशान शहर के पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के प्रमुख पेंग कोंगेन ने कहा कि ड्रोन वीडियो सबूत मुहैया करा सकते हैं और कानून प्रवर्तन की प्रक्रिया रिकॉर्ड कर सकते हैं। उन्होंने कहा, इस तरह प्रदूषण फैलाने वाली फर्में अपने अवैध कार्यों को छुपा नहीं पाती।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं