विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2015

237 की रफ्तार से चलाई मोटरसाइकिल, हिरासत में लिया गया

237 की रफ्तार से चलाई मोटरसाइकिल, हिरासत में लिया गया
सांकेतिक तस्वीर
बीजिंग: चीन में एक बाइक रेस में 237 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाने वाले एक व्यक्ति का यह स्टंट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे खतरनाक ड्राइविंग को लेकर हिरासत में ले लिया गया है।

गुआंक्सी की राजधानी नैनिंग में शनिवार को पांग (30) को पकड़ा गया और उसे राजधानी बीजिंग वापस भेजा गया। पांग गुआंक्सी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के लिउझोउ सिटी का रहने वाला है।

बीजिंग ट्रैफिक एडमिनिस्ट्रेशन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उसे खतरनाक ढंग से ड्राइविंग करने को लेकर हिरासत में लिया गया। योकू नामक लोकप्रिय वीडियो साझेदारी वेबसाइट पर इस क्लिप को 2,20,000 से अधिक बार देखा गया।

इस क्लिप में वह मोटरसाइकिल से 37.5 किलोमीटर लंबे एक रिंगरोड की दूरी 13 मिनट, 43 सेंकेंड में पूरा कर लेता है। उसने 22 अगस्त को यह स्टंट किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, बाइक रेस, मोटरसाइकिल, सोशल मीडिया, वायरल, खतरनाक ड्राइविंग, China Biker, Beijing, Speed Stunt, Motorcycle, Social Media, Viral
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com