विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2013

पेशावर में कार बम विस्फोट में 36 लोगों की मौत

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में आज एक कार बम विस्फोट में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए। पिछले रविवार से यह तीसरा बम हमला है।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावार में खान रजिक थाने के समीप ऐतिहासिक किस्सा खवानी बाजार में यह कार बम धमाका हुआ।

धमाके के बाद विस्फोट स्थल पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते के कर्मियों ने बताया कि इस विस्फोट में 225 किलोग्राम विस्फोटक इस्तेमाल किया गया।

कुछ खबरों में कहा गया है कि दो धमाके हुए, लेकिन अबतक पुलिस ने इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि विस्फोट में मरने वालों में छह महिलाएं और चार बच्चे भी शामिल हैं।

लेडी हार्डिंग अस्पताल के डाक्टरों के अनुसार, घायलों में कम से कम 12 की हालत गंभीर है। किस्सा खवानी बाजार में एक कार खड़ी थी जब उसके ड्राइवर से एक पुलिस अधिकारी ने उसे हटाने को कहा तब यह विस्फोट हुआ। धमाके की वजह से कम से कम 19 दुकानें एवं छह कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान ने इस धमाके में अपना हाथ होने से इनकार कर दिया है।

इसी बीच किस्सा खवानी बाजार के व्यापारियों ने धमाके में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए तीन दिन के शोक की घोषणा की है।

पिछले रविवार से यह तीसरा विस्फोट है। पिछले रविवार को यहां एक ऐतिहासिक चर्च पर हुए दोहरे आत्मघाती बम हमले में 80 से अधिक लोग मारे गए थे। शुक्रवार को सरकारीकर्मियों को ले जा रही एक बस में हुए विस्फोट में 19 लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में धमाका, कार में धमाका, Pakistan, Blast In Pakistan, Blast In Car
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com